Impotence: A sexual disorder (नपुंसकता एक बड़ी समस्या )

पुरुषों में यह समस्या उनके हार्मोन्स के कम हो जाने के कारण होती है । बहुत सारे  ऐसे भी होते हैं जो  देखने  में बिल्कुल सुडोल दिखेंगे परन्तु वह नपुंसक हो सकते हैं । पुरुषों के अंदर कुछ ऐसी बाते हो सकती हैं जिनसे पता लगाया जा सकता कि क्या वह नपुंसक है  जैसे जो पुरुष  सेक्स क्रिया के दौरान अच्छे तरीके से सेक्स संबंध नहीं बना पाता  या फिर बहुत जल्दी वह रस्खलित हो जाता है ।

Ancient Reference
Ancient Reference

व्याख्या –   यह श्लोक आयुर्वेद के ग्रन्थ चरक संहिता से लिया गया है इसके रचियता आचार्य चरक जी हैं उन्होंने इस श्लोक में नपुंसकता के कुछ लक्षण बताए हैं वह कहते हैं  कि जब कोई व्यक्ति स्त्रीसम्भोग की लालसा की वासना में हमेशा लिप्त रहता है और उसको कोई वश में करने वाली या आदेश का पालन करने वाली ललना भी उपलब्ध हो जाती है फिर भी वह अपने लिंग के उत्तेजित ना होने के कारण समर्थ नही होता ,फिर भी वह कामुकतावश वह सम्भोग को देखता है तब उसका दम फूला ,पसीने छूटना ,लिंग शिथिल हो जाना और वह वीर्य रहित हो जाता है ये सभी नपुंसकता के सामान्य से लक्षण हैं  । 

संदर्भ – चरक संहिता (चिकित्सा स्थान ) चैप्टर-३०,श्लोक – १५५-१५७ ।

आइये जाने क्या है नपुंसक व्यक्ति के लक्षण

कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो नपुंसक ना होते हुए भी उनके दिल और दिमाग में एक अजीब सा डर बना रहता है और उसी डर के कारण वो उत्तेजित होने में विफल हो जाते हैं आगे चलकर उनके मन का यही वहम और डर उनको नपुंसक बना देता है ।

1. सेक्स के दौरान गलत क्रिया करना

जो व्यक्ति अपने साथी के साथ सेक्स क्रिया के दौरान संबंध नहीं बना पाता या फिर बहुत ही जल्दी उसका वीर्य पतन हो जाता है उस पुरुष के अंदर कमी हो सकती है वह नपुंसकता से ग्रसित हो सकता है ऐसे व्यक्ति को अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए ।

2. लिंग कठोरता की कमी

एक अध्यन से पता चला है कि जिस पुरुष के अंदर नपुंसकता होगी उसका लिंग या तो बिल्कुल ढीला होगा या सेक्स क्रिया के दौरान एकदम से ढीला पड़ जाएगा  ।सेक्स करते समय व्यक्ति का लिंग कठोर नही हो पता यही नपुंसकता का एक लक्षण भी है।इस समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान  कर लेना चाहिए ।

3. अधिक उम्र में ज्यादा नपुंसकता

ऐसा देखा गया है कि बढ़ती उम्र के साथ   व्यक्ति में नपुंसकता होने की आशंका ज़्यादा होती है । ऐसा इसलिए भी होता है क्योकि इस उम्र में आने के के बाद व्यक्ति का अपने साथी के साथ संबंध बनाने का मन नही  करता और वह बहुत ज्यादा भयभीत रहता है । 

4. विश्वास की कमी होना

कुछ लोगों को अपने साथी के साथ सेक्स क्रिया के दौरान मन में एक डर बना रहता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि उस व्यक्ति के अंदर विश्वास की कमी होती है वह बहुत ज्यादा डरा डरा रहता है ।

5. जल्दी  रस्खलित हो जाना

ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब व्यक्ति अपने साथी के साथ सेक्स प्रक्रिया करता है उस समय सही तरीके से संबंध ना बना पाने के कारण उसका वीर्य जल्दी पतन हो जाता है इसलिए भी पुरुष नपुंसक हो जाते हैं ।इसलिए हमे सही खान पान और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए ।

6. पुरुष लिंग का आकार  छोटा हो जाना

जिन लोगों में  नपुंसकता होती है उसका एक कारण ये भी कि व्यक्ति का लिंग उसके सही आकार से बहुत छोटा हो जाता है और जब वह अपने साथी के साथ संबंध बनाने के के लिए जाता है तो सेक्स की प्रक्रिया में असफल हो जाता है । पुरुष अपनी महिला साथी को सन्तुष्ट नहीं कर पता और फिर वह चिंता और तनाव में रहने लग जाता है इससे उसकी समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है ।

7. फास्ट फूड का आपके शरीर के पोषक तत्व कम  करना

अगर आज के समाज में देखा जाए तो  आज के लोग फास्ट फूड पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं  । उन लोगों को इस बात का बिल्कुल भी पता नही है कि यह खाना उनके शरीर को कितना नुकसान पहुँचा रहा है । फास्ट फूड आपके शरीर के अंदर सभी पोषक तत्वों को खत्म कर देता है और आपके स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर डालता है । यह खाना आपकी पाचन शक्ति से लेकर आपके लीवर तक सभी को खराब कर रहा है । इसलिए जितना ज्यादा हो सके फास्ट फूड को खाने से बचें ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप हर प्रकार की बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकें ।

8. रोगों से लड़ने कि शक्ति का खत्म हो जाना

अगर कोई नपुंसक व्यक्ति होता है तो उसकी रोगों से लड़ने की जो शक्ति है वह खत्म  हो जाती है ।  ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब वह अपने साथ के साथ सेक्स सम्बन्ध बनाने जाता है उस समय सही तरीके से सेक्स क्रिया ना करने के कारण और अपने साथी को सन्तुष्ट ना कर पाने के कारण वह तनाव में रहने लग जाता है । बहुत ज्यादा तनाव और चिंता के कारण वह बीमार रहने लग जाता है ।

9. भीड़ देख कर भयभीत होना

नपुंसक व्यक्ति में अक्सर ऐसा देखा गया है की वह ज्यादा भीड़ वाली जगह से अपने आप को दूर रखते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योकि उनके अंदर  एक अजीब प्रकार का भय बैठ जाता है और ऐसा उनकी इस बीमारी के कारण से होता है । अगर ऐसा कोई व्यक्ति होगा तो वह महिला से बात करने में बहुत ज्यादा घबराहट महसूस करता है ।

10. थका थका सा रहना

नपुंसक व्यक्तियों में ऐसा देखा गया है कि वो हमेशा थका थका महसूस करते हैं उनका कुछ भी काम करने का मन नही करता और अकेला सा रहना पसंद करते हैं ऐसा नपुंसकता के कारण ही होता है ।

नपुंसकता एक बड़ी समस्या
नपुंसकता एक बड़ी समस्या

नपुंसकता से बचने के लिए क्या करे

1. अपनी दिनचर्या में व्यायाम को दें स्थान 

अगर आप स्वस्थ और बिमारियों से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आपको अपनी दिनचर्या में व्यायाम और योग को एक जरूरी स्थान  देना चाहिए । ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।

2. भोजन में हरी सब्जियां लें

जब भी आप भोजन करें तो उसमे हरी सब्जियां और सलाद का सेवन आपके लिए बहुत ज्याद  फायदेमंद हो सकता है ।

3. चूना है नपुंसकता की आयुर्वेदिक दवा

अगर किसी व्यक्ति का वीर्य पतला है उसके लिए यह रामबाण दवाई है । इसके सेवन के लिए आप इसको गेंहू के दाने जितना चूना लेकर उसको लस्सी,पानी,या गन्ने  के रस में अच्छे से मिलाकर पिया जा सकता ऐसा करने से आपका वीर्य बहुत जल्दी अच्छा हो जाएगा और आपकी नपुंसकता भी धीरे धीरे खत्म हो जाएगी । जिस भी महिला को अंडे बनने में समस्या आती है उनके लिए तो चूने का इस्तेमाल बहुत अच्छी जड़ी बूटी है ।